मंदसौर जिले के सुवासरा तहसील में एक व्यापारी को तीन युवकों द्वारा गुमराह करके 251 क्विंटल गेहूं से भरा ट्रक लेकर चंपत होने का मामला सामने आया धनोतिया ट्रेनिंग कंपनी सुवासरा के मालिक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई रिपोर्ट के आधार पर सुवासरा से थाना प्रभारी समरथ सिनम सहीत पुलिस टिम ने मेवात हरियाणा व राजस्थान जाकर तहकीकात करते हुवे गेहुं को बेचने के लिये योजना बनाकर ले जाते समय नोगांवा जिला अलवर राजस्थान मे जाकर गेहुं सहित ट्रंक को पकडा आरोपी अरशद को एंव दो आरोपी साहिल एवं नसीम फरार है ईन तीन शातिरो ने मिलकर ईस घटना को अंजाम दिया नसीम मेव एवं साहिल मेव ने मिलकर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर खुद के ट्रक में गेहु भरकर सुवासरा से आगे जाकर वापसी ओरिजनल नम्बर प्लेट लगा दी ट्रक मे गेहु शामगढ की ट्रांसप्रोट से सुवासरा में 251 क्विंटल भरवाया गया था जिसकी किमत 5 लाख 3 हजार से उपर थी यह गेहु दाता कृपा फ्लोअर मिल प्रभानी महाराष्ट्र के नाम से बुक हुआ था 20 हजार रूपये देकर ट्रक लेकर जाने के बाद वहा नही पहुचने पर चौरी हुवे गेहु को सुवासरा पुलिस ने मय ट्रंक के पकडकर बडी सफलता हासिल करते हुवे आरोपीयो के खिलाफ कई धाराओ मे मामला दर्ज किया गया
बाईट
थाना प्रभारी - समरथ सिनम सुवासरा
सुवासरा के घनश्याम धनोतिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 29 जुलाई को दीपक फ्रंट कैरियर शामगढ ट्रांसपोर्ट के माध्यम से मेरे गोदाम से 251 कुंटल गेहूं 3 लोगों द्वारा महाराष्ट्र के नाम बुक किया गया था मगर पहुचा हमारे द्वारा तहकीकात में पता चला की ये लोग अलवर हरियाणा की और के रहने वाले थे इन्होने खुद के ट्रक पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाई उसको आगे बदल दिया था इन्हे अलवर राजस्थान से उक्त ट्रंक को मय गेहु के जब्त कर साथ मे आरोपी अरशद मेव को गिरफ्तार किया गया वही दो की तलास जारी है