ANCHOR- मंदसोर जिले कि सितामऊ थाना पुलिस ने अवैध हथियार तस्करो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुऐ भारी मात्रा मे अवैध हथियारो बनाने वाले शख्श के घर पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया हे । पुलिस के मुताबिक सुचना के आधार पर यह कार्यवाही कि गई है । जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के गोपालपुरा गांव मे असलम उर्फ बाबु खा अपने घर पर अवैध हथियार बनाने व बेचने का काम करता था । पुलिस ने यहां से बंदुक,लोहो कि राड,बारुड सहित अन्य हथियार व मश्रुका जप्त किऐ है । मामले मे 3 अन्य आरोपीयो कि फिलहाल पुलिस को तलाश हे । पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी असलम के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले कि जांच शुरु कर दि है ।
BYTE- सौरभ कुमार,SDOP सितामऊ