logo
add image

#Mandsour/#क्वालिटी सहित अधिक मूल्य लेने की शिकायत अधिकारियों की टीम पहुंची रेस्टोरेंट्स!#mp#news

मध्यप्रदेश मंदसौर जिले के पिपलियामंडी नगर में रेस्टोरेंट्स पर मिठाई की क्वालिटी सहित अधिक मूल्य लेने की शिकायत पर मंदसौर खाद्य अधिकारी की टीम पहुचीं रेस्टोरेंट्स और होटल का निरीक्षण कर मिठाई का सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिपलियामंडी चौपाटी पर स्थिति पालीवाल होटल एंड कोल्ड्रिंक्स पर मिठाई की क्वालिटी सहित अधिक मूल्य की शिकायत पर खाद्य अधिकारी B.S जामोर, अपनी टीम के साथ मौके पर पंहुचे और होटल का निरीक्षण कर सैम्पल किया और जांच के लिए भेजा गया।

Top