logo
add image

#Mandsour/#गुम हुए मोबाइल मिलने से मुस्कुराए फरियादियों के चेहरे खिले!#mp#news....

ऑपरेशन मुस्कान के तहत मन्दसौर पुलिस ने गुम हुए, मोबाईल फोन को जब्त कर उन्हें उनके वास्तविक मालिको तक पहुँचाने में सफलता हासिल की है...इस सफल कार्यवाही से न सिर्फ फरियादियों के चेहरे खिल उठे, बल्कि गुम मोबाइलों की जब्ती पुलिस के लिए भी एक बड़ी कामयाबी के रूप में सामने आई है,,,आम तौर पर गुम या चोरी हुए मोबाइलों की तलाश करना और उसे वास्तविक मालिकों को तक पहुँचाना पुलिस के लिए चुनोती भरा होने के साथ ही,फरियादियों की उम्मीद से भी परे होता है...थानों में मोबाईल गुम होने या चोरी होने की दशा में फरियादियों की शिकायत महज औपचारिक बनकर रह जाती है,,,जहाँ फरियादी को आश्वासन के सिवा कुछ हासिल नही होता,,,
और इसी आश्वासन को विश्वास में बदला है, मन्दसौर पुलिस ने जहाँ एसपी सिद्धार्थ चौधरी के कुशल निर्देशन में पुलिस टीम ने गुम हुए, मोबाइलों की जब्ती कर फरियादियों की खोई हुई मुस्कान लौटाई, और आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास को मजबूत किया...
एसपी सिद्धार्थ चौधरी के कुशल निर्देशन, व एएसपी मनकामना प्रसाद, सीएसपी नरेंद्र सोलंकी के मार्गदर्शन में सायबर सेल प्रभारी कपिल सौराष्ट्रीय के नेर्तत्व में पुलिस टीम ने करीब पांच लाख रुपए कीमत के 28 मोबाइलों को अपनी पतारसी में जब्त करते हुए, फरियादियों को सौंपा...ऑपरेशन मुस्कान के तहत मन्दसौर पुलिस की इस बड़ी कामयाबी ने उन लोगों की उम्मीद को विश्वास में बदल दिया, जो अपने महंगे मोबाईल गुम होने, चोरी होने, या गिर जाने की दशा में पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी उनके मिलने की आशा खो चुके थे...
ऐसे में मन्दसौर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत आशा की इसी किरण को जगाते हुए...फरियादियों को उनके गुम हुए महंगे मोबाईल फोन तलाश कर उन्हें लौटाने का सराहनीय कार्य किया है...!

Top