logo
add image

#Mandsour/#पिपलियामंडी_नीमच हाईवे पर सर्विस लाइन पर झाड़ू बेचने वाले को बोलेरो ने मारी टक्कर#mp#news

मंदसौर जिले के पिपलियामंडी नगर में आज दोपहर 12:00 बजे करीब नीमच हाईवे मार्ग पर स्थित गायत्री शक्तिपीठ के पास एक्सीडेंट की सूचना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार मल्हारगढ़ विद्युत मंडल बोलेरो वाहन पिपलिया मंडी से मल्हारगढ़ की ओर जा रहा था इसी दौरान सर्विस लाईन पर झाड़ू बेचने वाले नारायणगढ़ निवासी यूवक को टक्कर लग गई जिससे यूवक को सिर में चोट आई और घम्भीर रूप से घयाल हो गया, जानकारी मिलते ही हंड्रेड डायल मौके पर पहुंची और घायल युवक का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।

Top