logo
add image

#Mandsour/#बस मोटर मालिक संघ द्वारा, कर टैक्स माफी को लेकर बस ऑपरेटर की बैठक संपन्न!#mp#news....

देश में फैली कोरना संक्रमण जैसी वैश्विक महामारी से आज जमीनी स्तर के एक मजदूर से लेकर बड़े बड़े उद्योगपतियों सहित अनेक व्यापारियों को झुझ रहे है तो वही विगत करीब 5 मह से बंद पड़ी यात्री बस मालिकों को भी करटेक्स माफी, पेट्रोल डीजल की महंगाई के साथ यात्री किराए में वृद्धि, बीमा फिटनेस की अवधि, सरेंडर वाहनों की अवधि बढ़ाने जैसी सहित अनेक प्रकार की मांग को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।
मध्य प्रदेश मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी नगर में गुरुवार को दोपहर 2:00 बजे उज्जैन संभाग के 16 जिलों से आए बस ऑपरेटरों ने बैठक रखकर मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सभी बस ऑपरेटरों करटैक्स में छूट, यात्री किराए में वृद्धि, बीमा फिटनेस की अवधि बढ़ाने सहित सरेंडर वाहनों की अवधि बढ़ाने जैसी अनेक मांगे है और बहुत जल्द हमारा प्रतिनिधि मंडल भोपाल पहुच कर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी मांग को लेकर अवगत करवाएंगे। यदि हमारी मांगे नही मानी तो उज्जैन संभाग के सभी बस मालिक एक जुट है और एक भी बस का पहिया नही चलेगा।

Top