MANDSOUR
ANCHOR- बीएसएनएल कर्मचारियों के खिलाफ बयान देकर कर्नाटक सांसद अनंत कुमार हेगडे बड़ी मुसीबत में पड़ गए हैं ! देशभर में अब हेकड़े के इस बयान का विरोध बीएसएनएल कर्मचारी कर रहे हैं ! दरअसल सांसद हेगड़े ने कर्मचारियों को गद्दार बताते हुऐ सभी 88 हजार कर्मचारियों कि छठनी कर बाहर निकालने कि बात कही थी ओर बीएसएनल के निजीकरण करने कि भी बात कही थी । जबकी बीएसएनएल कर्मचारी लंबे समय से बीएसएनएल के होने वाले निजी करण को लेकर विरोध दर्ज कर रहे हैं ! इसी के चलते देशभर में कर्मचारियों ने सांसद के बयानों की निंदा की और निजीकरण ना होने की मांग की ! मंदसोर में भी बीएसएनएल एंप्लाइज यूनियन द्वारा दूरभाष केंद्र मंदसोर के बाहर नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज किया..।
BYTE- केसी सेन,bsnl एम्पलाइज युनियन सचिव