मंदसोर (मध्यप्रदेश)
14.08.2020
ANCHOR- मन्दसौर पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे तस्करो व माफियाओ के खिलाफ अभियान के बीच जिले कि भावगढ थाना पुलिस को बडी सफलता हाथ लगी है । पुलिस ने मुखबिर कि सुचना पर अत्यंत घातक नशीले पदार्थ MDMA को जप्त कर आरोपीयो को गिरफ्तार करने मे सफलता हांसील कि है ।
पुरे मामले का खुलासा करते हुऐ पुलिस अधिक्षक सिदार्थ चौधरी ने बताया कि महानगरो व मेट्रो सीटी मे पब,रेव पार्टी,बार ओर डांस कल्ब मे युवाओ के बीच अधिक उपयोग होने वाले ड्रग्स MDMA जिसकी किमत अन्र्तराष्ट्रीय बाजार मे करोडो रुपये है । भावगढ पुलिस ने मुखबिर कि सुचना के आधार पर घेराबंदी कर एक स्वीफ्ट कार से 648 ग्राम अधैध नशीले मादक पदार्थ के साथ 4 आरोपीयो को गिरफ्तार किया हे । जप्त ड्रग्स कि किमत 65 लाख रुपये आंकी जा रही है ।
पुलिस के मुताबिक घेराबंदी के बीच एक तेज गति से राजस्थान कि ओर जा रही स्वीफ्ट कार कि तलाशी ली गई तो कार सवार चार युवको से उ्कत ड्रग्स प्राप्त हुआ । पुलिस ने मामले मे NDPS एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज विवेचना शुरु कर दि है ।
BYTE- सिदार्थ चौधरी,एस.पी.मंदसोर