logo
add image

#Mandsour/#रेलवे और ब्रिज की राशि स्वीकृति के बाद नगर में हर्षोल्लास का माहौल!#mp#news..

मध्य प्रदेश मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी नगर में मुख्य मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक पर ऑवरब्रिज की राशि स्वीकृत होने पर नगर वासियों में हर्षोल्लास का माहौल बन गया और नरेश गोई मित्र मंडल द्वारा आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर बधाई दी। विगत कई वर्षों से पिपलीयामंडी नगर में रेलवे फाटक बंद के दौरान क्षेत्र सहित अंचल क्षेत्रों के रहवासियों सहित,एंबुलेंस, जननी एक्सप्रेस, शव यात्रा, को फाटक बंद के दौरान जाम में फसकर फाटक खुलने का इंतजार रहता था जिसके चलते बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता था नगर के दर्जनभर से अधिक सामाजिक संगठनों ने निरंतर ऑवरब्रिज की मांग को लेकर आवाज उठाई एक बड़े अंतराल के बाद ओवर ब्रिज की राशि स्वीकृत हुई और क्षेत्र के रहवाशियो में उत्साह का माहौल छाया।
*पिपलिया मंडी से रवि पोरवाल की रिपोर्ट*

Top