ANCHOR- मंदसोर मे समाजसेवी सुनील बंसल ओर अनामिका जैन ने आज घर से सताई सडक पर घुमने को मजबुर हो रही बिमार वृद्ध महिला कि मोत के बाद अंतिम संस्कार कर पुण्य कार्य किया । पिछले दिनो समाजसेवी अनामिका जैन को इस वृद्ध महिला कि सुचना मिली जिसके बाद अनामिका महिला को अपने आश्रम लेकर आई । महिला का उपचार शुरु करवाकर परिजनो कि तलाश शुरु कि । कुछ दिनो कि मेहनत के बाद महिला के परिजनो से संपर्क भी हुआ लेकिन महिला के परिजन उसे अपने साथ रखने से इंनकार करते रहे । समाजसेवी अनामिका जैन ने पुलिस कि मदद भी ली बावजुद इसके महिला के परिजन नही माने । महिला बिमारी से ग्रसित थी,लिहाजा बिती रविवार रात महिला कि मौत हो गई । ओर आज सोमवार सुबह अनामिका ओर उनके साथीयो ने शहर के समाजसेवी सुनील बंसल के साथ मिलकर हिंदु रिती रिवाजो के साथ महिला़ का अंतिम संस्कार किया । साथ ही इस मोके पर समाजसेवीयो ने संदेश दिया कि - लाख आपकी, आपके बडो से कोई बैर, कोई नाराजगी रही हो लेकिन उनके अंतिम समय मे उनके साथ खडे होकर उन्हे मौक्ष जरुर प्रदान करवाना चाहीऐ ।
BYTE-
01- सुनील बंसल,समाजसेवी
02- अनामिका जैन,समाजसेवी