MANDSOUR
18.08.2020
ANCHOR- कोरोना के कारण लोगो को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा है । लेकिन जब बात बच्चे के भविष्य की हो तो एक पिता के लिए यह सबसे ज्यादा चिंता का विषय हो जाता है ।
V.O.- मन्दसौर जिले की शामगढ़ नगरपालिका में कार्यरत विष्णु देवड़ा खुद पॉजिटीव आ गए थे । जब वे ठीक होकर घर पहुंचे और उनके परिवार की जांच की गई तो उनकी पत्नी,बच्चो सहित 5 लोग पॉजिटीव पाए गए । उनके एक बेटे को 12 वी में सप्लीमेंट्री आई थी, सप्लीमेंट्री की परीक्षा मध्यप्रदेश सरकार कि रुक जाना नही योजना के तहत 17 अगस्त को होंना थी । लेकिन बच्चा कोविड सेंटर में भर्ती था । बच्चे के पिता विष्णु देवड़ा ने जिला कलेक्टर मनोज पुष्प को संपर्क कर समस्या बताई । जिस पर कलेक्टर मनोज पुष्प ने तुरन्त प्रभाव से भोपाल संपर्क किया व बच्चे को कोविड सेंटर में ही cctv व डॉक्टर की निगरानी में परीक्षा दिलवाई । जिसमे कोविड के साथ साथ बोर्ड परीक्षा के प्रोटोकाल का भी पूरा पालन किया गया ।
जिले का यह पहला मामला है जहां एक पॉजिटीव बच्चे का कोरोना के कारण भविष्य बचाने के लिए कलेक्टर द्वारा पहल की गई हो ।
BYTE-
01- विष्णु देवडा,बच्चे के पिता
02- विपिन सक्सेना,कोविड सेंटर प्रभारी
03- मनोज पुष्प कलेक्टर मंदसोर