logo
add image

#Mandsour/#उपचुनाव की तैयारी में कोरोना के खौफ से बेखबर हुए नेता जी!#mp#news..

एंकर/ चलिए आपको रुख कराते हैं ऐसी खबर का जहाँ नेताजी के दौरे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं वही धार्मिक कार्यक्रमों में 5 से ज्यादा लोगो की अनुमति नहीं मिल रही हैं वही नेताजी हजारो की भीड़ में उपचुनाव को मद्देनजर रखते हुये गाँव गाव में दोरे किये जा रहे हैं...जो तस्वीर आप टी.वी स्कीन पर देख रहे हो वो तस्वीर मंदसौर जिले के नाहरगढ़ की है..  वीओ-जहाँ पर पूर्व विधायक व वर्तमान कैबिनेट मंत्री हरदीपसिंह डंग उनकी ही सरकार के नियम की धज्जिया उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं.. सरकार ने कोरोना को देखते हुए धार्मिक कार्यक्रमो में 5 से जयादा की अनुमति नहीं दे रखी हैं लेकिन वही नेताजी अपनी सरकार के दिए हुए नियम की खुल्लेआम धज्जिया उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं जरा गोर से देखिये इस तस्वीर को जहाँ नेताजी चेहरे पर स्माइल रखकर दौरे कर रहे हैं जहाँ नेताजी को कोरोना का कोई डर नही दिख रहा हैं. मानो ऐसा लग रहा हैं की जेसे नेताजी दौरे के लिए बाहर निकले हैं तो कोरोना घर के अंदर ही बैठ गया हो.. जानकारी के लिए आपको बता दे की एक दिन पूर्व की कोरोना के चार मरीज मिले उसके बावजूद भी उसी गाँव का केबिनेट मंत्री दौरा कर रहे हैं. लेकिन तस्वीरो में साफ़ दिख रहा हैं की उनके कार्यकर्त्ता बिना मास्क में दिख रहे हैं और शोसल डिस्टसिंग की धज्जिया उड़ा रहे हैं.. इस तस्वीर से साफ़ साफ़ जाहिर होता हैं की नेता जी को अभी से चुनाव की चिंता सताने लग गई...
इस जगह अगर गरीब का कोई निजी कार्यक्रम होता और इसमें 5 से ज्यादा इकक्टे होते तो प्रशासन तुरन्त एक्शन में आ जाते लेकिन वो कहते हैं नेताओ के आगे तो प्रशासन भी नदमस्तक हो जाता हैं....!
अब इस खबर को देखने के बाद कलेक्टर, नेताजी के दौरे थमाता हैं या ऐसे ही जारी रहेंगे...!

ललित शंकर धाकड़ की रिपोर्ट

Top