logo
add image

उपचुनाव से पहले ग्रामीणों ने एकजुटता कर लिया निर्णय, मुआवजा राशि नहीं तो वोट नहीं होगा चुनाव का बहिष्कार


मंदसौर//  वैसे तो सुवासरा विधानसभा का उपचुनाव कहीं ना कहीं रोमांचक होने वाला है एक तो कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए पूर्व विधायक वर्तमान कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंक भाजपा के उम्मीदवार हैं तो दूसरी ओर रविवार को कांग्रेस की दूसरी सूची में राकेश पाटीदार का नाम आने के बाद दोनों के आमने-सामने टक्कर है
हालांकि इस उपचुनाव में किसानों की अहम भूमिका रहेगी लेकिन किसानों की नाराजगी दोनों पार्टियों से देखी जा सकती है लेकिन हम बात कर रहे हैं सुवासरा विधानसभा के असावती कि जहां रविवार को शाम गांव के सैकड़ों किसान एकत्रित होकर 2019 बाढ़ से हुई बर्बाद फसलों का स्वीकृत मुआवजा राशि ना मिलने की वजह से 75% मुआवजा राशि के कारण चुनाव बहिष्कार की किसानों ने आवाज उठाई ,
असावती के सेकड़ौ किसानो ने गांव मे रेली निकाल कर एक मिटिंग की जिसमे गांव मे ना बीजेपी ना कॉंग्रेस सबसे पहले किसानो के नुकसान का स्वीकृत मुआवजा उसके बाद वोट।
कुछ दिन पहले मंडल अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री ग्रामीणों का आश्वासन दिया था कि बजट पास होते ही किसानों का 75% मुआवजा राशि डाली जाएगी लेकिन वह नहीं डालने से नाराजगी जताई लोगों ने।

Top