logo
add image

स्कूल फीस को लेकर बोधि इंटरनेशनल स्कूल में अभिभावकों का हंगामा, गुजराती स्कूल द्वारा भी फीस जमा करने का बनाया जा रहा दवाब

कीर्ति वर्रा
रतलाम। शहर के निजी स्कूल के मनमानी के चलते अभिभावकों ने स्कूल परिसर में स्कूल फीस को लेकर हंगामा कर दिया पूर्व में भी स्कूल परिसर में हंगामे के बाद प्रबंधन एवं अभिभावकों के बीच विवाद हो चुका है वहीं एक अन्य स्कूल द्वारा भी पूरी फीस भरने और प्रवेश पत्र नही देने बात सामने आई है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी सिर्फ जांच करने की बात कह रहे है। अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश की अवहेलना कर रहा है और पूरी फीस जमा करने के लिए दबाव बना रहा है।
अभिभावकों का कहना है स्कूल से हमें फोन कर लगातार फीस जमा करने की बात करते है। हम जब स्कूल में केवल टयूशन फीस की बात करते हैं तो वह पूरी फीस मांगते है। वर्तमान समय कोरोना संक्रमण में भी स्कूल प्रबंधक शासन के नियमों का पालन नहीं कर रहा है जबकि शासन द्वारा केवल ट्यूशन फीस लेने की बात कहीं है जिसके विपरीत स्कूल प्रबंधक अन्य गतिविधियों की फीस भी इंक्लूड कर रहा है जो गलत है इसका हम सभी अभिभावक विरोध करते आए हैं और आगे भी करेंगे। वहीं इसी स्कूल में पढने वाले विद्यार्थी की माता ने यह आरोप लगाए है कि स्कूल में अपने बच्चे की पुरी फिस भर चुकी है। जब प्रबंधन ने उन्हें बताया की आपके बच्चे की 25 प्रतिशत फिस माफ कर अगले साल में जमा कर ली जाएगी तो वही महिला भडक़ उठी। महिला का कहना था की जो फिस माफ हुई वह मुझे वापस मिलना चाहिए क्योंकि यह मेरी मर्जी है कि भविष्य में मेरे बच्चों को यहा पढाई करवाउ या नही। वहीं न्यू रोड़ स्थित गुजराती समाज स्कूल में भी पालको पर फीस को लेकर दबाव बनाया जा रहा है। स्कूल प्रबंधन द्वारा टयूशन फीस के अलावा अन्य गतिविधियों की फीस भी मांगी जा रही है और परिजनों को लिखित में यह भी नही बताया जा रहा है कि कुल कितनी फीस निर्धारित की गई है और इसमें टयूशन फीस कितनी जमा करनी है। परिजनों का कहना है कि जब हम पूछते है कि कितनी टयूशन फीस है तो वह कोई जानकारी नही दे रहे है और स्कूल प्रबंधन से पूछने पर बस मौखिक रूप से जानकारी दी जा रही है और पूरी फीस जमा करने का दबाव पालकों पर बनाया जा रहा है। वहीं परीक्षा का प्रवेश पत्र भी नही दिया जा रहा है।
पालको का कहना है कि इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर को भी बताया गया है लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नही की जा रही है।

Top