जांच रिपोर्ट में हुआ खुलासा, नारकोटिक्स विंग की लापरवाही ने छीनी थी, युवक की जान..... न्यायालय के आदेश पर एसआई सहित दो आरक्षकों और चिकित्सक के खिलाफ प्रकरण दर्ज.....
मन्दसौर //नारकोटिक्स विंग की हिरासत में हुई युवक की मौत के मामले में लंबे समय से चल रही मजिस्ट्रियल जांच के बाद घटनाक्रम में लापरवाही और क्रूरता की सनसनीखेज वारदात का खुलासा हुआ है, नारकोटिक्स विंग हिरासत में पूछताछ के दौरान युवक की मौत के बाद चल रही जांच सबंधी रिपोर्ट शनिवार को पेश हुई, जिसमें न्यायालय के आदेश पर विंग के सब इंस्पेक्टर सहित दो आरक्षकों और एक चिकित्सक पर हत्या का मामला दर्ज करने के आदेश न्यायालय की तरफ से दिए गए है, मामले में सब इंस्पेक्टर राजमल दायमा, आरक्षक कमल पटेल, प्रशान्त कैथवास, व चिकित्सक बीएस कटारे के विरुद्ध मन्दसौर के वायडी नगर थाने में आईपीसी की धारा 302, 201, 218 के तहत मुकदमा कायम हुआ है...!
गौरतलब है, की नारकोटिक्स विंग द्वारा एनडीपीएस की एक कार्यवाही के सबंन्ध में 3 अप्रैल 2021 को प्रतापगढ़ जिले के अटावता निवासी सोहैल पठान को हिरासत में लिया था, जिससे पूछताछ के दौरान जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते युवक की हालत बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया था...मामले में मृतक के परिजनों और समाजजन द्वारा घटना का कड़ा विरोध जताते हुए, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को इस सबंन्ध मे ज्ञापन सौंप दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की थी,,,जिसमें जांच उपरांत पाया गया की, नारकोटिक्स विंग के जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते युवक की मौत हुई है, वहीं डॉक्टरी रिपोर्ट में भी गड़बड़ी पाई गई...जिसके बाद न्यायालय की और से आरोपी पुलिस कर्मी व चिकित्सक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी किए गए...!
बतादें की एनडीपीएस से जुड़े मामलों में अक्सर निर्दोषों को फंसाकर उनसे तोड़बट्टा करने या चिन्हित आरोपियों से मोटी रकम वसूलने के उद्देश्य से पुलिस या नारकोटिक्स पूछताछ के दौरान लापरवाही की सभी हदें पार करने से नही चूकती...जिसके चलते इस प्रकार की घटनाऐं कारित होकर अक्सर सामने आती है...
मन्दसौर नारकोटिक्स विंग की इस क्रूरता की गूंज आज प्रदेश भर में गूंज रही है,,, जिसके खिलाफ माननीय न्यायालय ने जांच रिपोर्ट के आधार पर सख्त फैसला सुनाते हुए, मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने की और सराहनीय कदम उठाया...!