logo
add image

4.5 क्विंटल डोडाचूरा/धोलापाली की बडी खेप जब्त..... एक आरोपी गिरफ्तार, सिटी कोतवाली मंदसौर की कार्यवाही.... तस्करी करते धरा गया, नीमच निवासी मुकेश जाट......

मंदसौर। मंदसौर सिटी कोतवाली पुलिस को बीती रात को मादक पदार्थ की धरपकड के मामले में बडी सफलता हासिल हुई है। करीब साढे चार क्विंटल डोडाचूरा, धोलापाली, अफीम कालादाना की खेप पकडी है। आरोपी नीमच बघाना निवासी मुकेश जाट को गिरफ्तार किया है। आरोपी मुकेश जाट ने बताया कि कुख्यात तस्कर बाबू उर्फ जयकुमार सिंधी ने उक्त मादक पदार्थ उसे दिया था, उसने नीमच में ही यह मादक पदार्थ रख रखा था, जिसे लोड कर प्रतापगढ के तस्करों को देने जा रहा था। उल्लेखनीय है कि कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी वर्तमान भैरवगढ जेल में है। जिसके खिलाफ केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई की थी, उसके गोदाम से भारी मात्रा में डोडाचूरा, कालादाना जब्त किया था। बाबू सिंधी ने कई तस्करों के यहां डोडाचूरा,कालादाना और धोलापाली रख रखा था। मुकेश जाट भी बाबू सिंधी के साथ मिलकर तस्करी करता था, खबर है, की बाबू के जेल जाने के बाद मुकेश जाट तस्करी के कारोबार में व्यापक पैमाने पर तस्करी कर रहा था, जिसे मन्दसौर कोतवाली पुलिस की सक्रीयता के चलते अवैध मादक पदार्थो की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया गया...!

Top