logo
add image

पच्चीस पेटी के खेल में फरार हुआ, तस्करी का आरोपी मुकेश जाट..... वरिष्ठ अधिकरियों को गुमराह कर बनाया सेटलमेंट का मास्टर प्लान..... जन्मदिन की पार्टी में शरीक मुकेश जाट को किया था गिरफ्तार....? मन्दसौर कोतवाली पुलिस की कार्यवाही में सामने आया बड़ा घालमेल.....

मंन्दसौर// तकरीबन पौने पांच क्विंटल अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ मन्दसौर कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही और मामले में पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट घटनाक्रम में कई आशंकाओं को जन्म दे रहा है, जहाँ कार्यवाही के तुरंत बाद सामने आए तस्करी के मुख्य आरोपी मुकेश जाट निवासी नीमच को बड़ी राहत देने का काम पुलिस कार्यवाही में किया गया है, बताया जा रहा है, की एनडीपीएस की इस कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम ने आरोपी मुकेश जाट को चिन्हित कर उसे एक निश्चित ठिकाने से गिरफ्त में लिया था, जिसके साथ सेटलमेंट का मास्टर प्लान तैयार किया गया, और आरोपी मुकेश जाट को फरार बताने की कहानी को अमलीजामा पहनाया गया...खबरों के मुताबिक तकरीबन 25 पेटी के तोड़बट्टे की जानकारी मामले में सामने आई है, जिसका सेटलमेंट तस्कर मुकेश जाट से किया गया...मामले में वरिष्ठ अधिकारियों को गुमराह कोतवाली पुलिस का यह कारनामा खासी सुर्खियों में है, जिस पर संज्ञान लेते हुए, जिले के निष्पक्ष और परफेक्ट पुलिस कप्तान श्री पांडेय को गंभीरता दिखानी होगी, ताकि एनडीपीएस की कार्यवाही में गिरफ्तारी और फरारी की इस कहानी से पर्दा उठ सके...!
गोरतलब है, की मंदसौर सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा तकरीबन पोने पाँच क्विंटल पिसा हुआ डोडाचुरा की खेप पकड़ी गयी थी,जिसका देर शाम को प्रेस नोट जारी किया, जानकारी के मुताबिक थाना कोतवाली द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया गया, जहाँ टाटा कंपनी के छोटा हाथी में तस्करी हेतु ले जाया जा रहा तकरीबन चार क्विंटल 76 किलो अवैध पिसा हुआ डोडाचूरा के साथ आरोपी रतनसिंह पिता भेरूसिंह सिसोदिया उम्र 36 साल निवासी मावता थाना कालुखेडा जिला रतलाम हाल मुकाम 6/12 खांदु कालोनी बांसवाडा राजस्थान को नाका नम्बर 10 प्रतापगढ रोड मंदसौर पर गिरफ्तार किया गया है। आरोपीं से अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा के स्त्रोत के सम्बंध में पूछताछ करने पर बताया कि यह पिसा डोडाचूरा अपने आरोपी साथी मुकेश पिता देवीलाल जाट आसपुरा थाना बघाना जिला नीमच वाला से प्राप्त किया जाकर जडवासा जिला रतलाम के रहने वाले अशोक को देने जा रहा था। आरोपीं से जप्त मादक पदार्थ डोडाचूरा के सम्बंध में थाना कोतवाली मंदसौर पर अपराध क्रमांक 34/2021 धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट का कायम किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है। मामले में अनुसंधान जारी है, वहीं फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है...!

Top