"अंधेर नगरी चौपट राजा" की तर्ज पर शराब के अवैध कारोबार का यह मामला सामने आया है, मन्दसौर जिले के भानपुरा क्षेत्र में जहाँ शराब ठेकेदार की मनमानी पूरे सिस्टम पर भारी पड़ रही है...?
खबरों के मुताबिक भानपुरा नगर के सर्किट हाउस के सामने स्थित लाइसेंसी शराब दुकान से जुड़ा यह मामला है, जहाँ शराब ठेकदार की बेखोफी और मनमानी के आगे आबकारी अमला भी नतमस्तक हो चुका है...उक्त लाइसेंसी शराब दुकान की आड़ में नगर के चारों तरफ गली मोहल्लों, होटलों ढाबों और ग्रामीण इलाकों में शराब ठेकेदार के काले कारनामों की बानगी साफ देखी जा सकती है, जहाँ कानून की धज्जियां उड़ाते हुए, खुलेआम अवैध रूप से शराब की बिक्री चिन्हित ठिकानों से ठेकदार के संरक्षण में की जा रही है...
एक लाइसेंसी शराब दुकान की आड़ में भानपुरा नगर के चारों और फैला शराब के अवैध कारोबार का यह महाजाल क्षेत्र में सिस्टम से जुड़े जिम्मेदारों की संदिग्ध कार्यप्रणाली को भी साफ तौर पर बंया कर रहा है, जहाँ क्षेत्र में फैले शराब के अवैध कारोबार और नेक्सेस से जुड़े माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की जहमत जिम्मेदारों की और से अब तक नही उठाई गई....?