पिपलियामंडी का ओवर ब्रिज और नारायणगढ़ पुलिस का खेल.पार्टी बनकर दबोचे तस्कर दस पेटी में दो को किया नो दो ग्यारह..कप्तान की गंभीरता और तकनीक पड़ताल में बेपर्दा हो सकता है खांकि कारनामा
मंदसौर- एनडीपीएस के एक मामले में जिले की नारायणगढ़ थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, पिपलियामंडी ओवर ब्रिज के यहाँ पुलिस ने बीते रविवार- सोमवार के दरमियान उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया था, जहाँ चार आरोपियों को पुलिस ने अफीम सहित मौके से गिरफ्तार किया...विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मामले में एक आरोपी को मौके से तो एक वहीं एक अन्य आरोपी को नो दो ग्यारह कराने में नारायणगढ़ पुलिस ने अपनी जादूगरी दिखाई है, जिनसे तकरीबन 10 पेटी का तोड़बट्टा सबन्धित थाने की पुलिस ने किया, खास बात यह है कि मामले में पुलिस ने स्वयं पार्टी बनकर इस कार्यवाही को अंजाम दिया...और खड़े तोड़ में दो को "नो दो गयारह" कर दिया...जाहिर है, खांकि के इस कारनामे का तकनीकी रूप से होने वाली पड़ताल में पर्दाफाश भी हो सकता है, जहाँ आवश्यकता है, जिले के पुलिस कप्तान को गंभीरता दिखाने की ताकि मादक पदार्थो की सफल कार्यवाहियों के बीच होने वाला गड़बड़झाला और पार्टी बनकर किया जाने वाला खांकि यह खेल बेपर्दा हो सके....!