logo
add image

शारदा कॉन्वेंट स्कूल गरोठ के होनहार छात्र तनय पिता सुरेश श्रीवास्तव जिले की मेरिट लिस्ट में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

गरोठ। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा बुधवार को जारी किए गए कक्षा 12 वी के परीक्षा परिणाम में गरोठ नगर के अग्रणी संस्था के होनहार छात्र तनय पिता सुरेश श्रीवास्तव ने कॉमर्स संकाय में 500 में से 466- 93.2/% अंक प्राप्त कर जिले की मेरिट लिस्ट में द्वितीय स्थान प्राप्त किया, तनय श्रीवास्तव ने अपनी इस स्वर्णिम सफलता का श्रेय स्कूल शिक्षक परिवार, अपने माता पिता एवं स्नेही जनों को दिया, तनय श्रीवास्तव भविष्य में C.A. बनकर स्कूल और माता पिता का गौरव बढ़ाने की इच्छा जाहिर की।स्कूल का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा एवं सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए, संस्था की इस उपलब्धि पर स्कूल डायरेक्टर श्री सुरेश श्रीवास्तव, प्राचार्या श्रीमती प्रवीणा श्रीवास्तव स्कूल मैनेजमेंट एवं स्कूल स्टाफ ने तनय श्रीवास्तव एवं सभी विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए प्रदान की। शिक्षा क्षेत्र में व अन्य क्षैत्र में प्रतिष्ठित स्थान प्राप्त कर चुके संस्था शारदा कॉन्वेंट स्कूल गरोठ की इस उपलब्धि पर अनेक शुभचिंतकों, अभिभावकों ने इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रदान की ।

Top