शामगढ //मंदसौर जिले के शामगढ़ में प्रधानमंत्री द्वारा 21 दिनों का (कर्फ्यू )लॉक डाउन देशभर में लगाया गया है उसको लेकर शामगढ़ नगर में सुबह रोजमर्रा की आवश्यक चीजों के लिए प्रशासन द्वारा सुबह 7 बजे से सुबह 10:00 बजे तक खरीदने की छूट दी गयी है जिससे व्यक्ति अपनी रोजमर्रा की आवश्यक चीजें सब्जी (किराना) और अन्य सामग्री ले सकें मगर जैसे ही ऐसा हुआ पहले दिन कुछ लोगों ने इसका फायदा उठाना चालू कर दिया था और महंगे दामों पर हर चीज बेची जाने लग गई थी मगर प्रशासन की मुस्तैदी और सतर्कता के कारण आज वह आइटम व सामग्री सही दामों पर मार्केट में बेची जा रही है ,पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से अपना कार्य कर रहा है और अपनी ड्यूटी निभा रहा है कृपया जो लोग आपके लिए अपनी ड्यूटी कर रहे हैं उनकी बात समझे और उस पर अमल करते हुए कार्य करें कोरोना वायरस एक गंभीर वायरस है इसे हल्के में ना ले
No1 News India की खबरों से अपडेट रहने के लिए बेल आइकन को क्लिक करें.....