logo
add image

मन्दसौर/संतरा ठेकेदारों के साथ काम कर रहे 67 मजदूरों के भेजा महाराष्ट्र।#मन्दसौर_खबर #mandsour

शामगढ//मंदसौर जिले की शामगढ़ में कुछ लोग महाराष्ट्र के अमरावती से संतरा ठेकेदार के साथ 67 कर्मचारी शामगढ आए हुए थे संतरा ठेकेदार द्वारा खेत में संतरे लगे होते हैं उस खेत का ठेका लेकर संतरे को तोड़कर अपने क्षेत्र में भेजते हैं इन्हें तोड़ने के लिए ठेकेदार द्वारा उन्हीं के क्षेत्र से कर्मचारी को लाया गया था मगर अचानक 21 दिन के कर्फ्यू के कारण यहीं पर फंस के रह गए थे उन्होंने महाराष्ट्र के विधायक को एक वीडियो बनाकर जारी किया फिर वह वीडियो विधायक द्वारा देखने के बाद उनके शामगढ क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष से संपर्क कर उन्हें घर वापसी महाराष्ट्र भेजने के लिए कहा गया क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष बलवंत सिंह पवार द्वारा उनका सहयोग कर अधिकारियों से संपर्क कर भोजन कराकर व्यवस्था कर उन्हें वापसी उन्हें के घर महाराष्ट्र के अमरावती भेजा गया
बाईट
1 मण्डल अध्यक्ष - बलवंत सिंह पंवार
महाराष्ट्र आए कर्म संतरा कर्मचारी शामगढ़ में प्रतिवर्ष संतरे तोड़ने आते हैं यह लोग यहां पर आए हुए थे इन्होंने एक वीडियो वायरल किया इस वीडियो के जरिए महाराष्ट्र के विधायक द्वारा मुझसे संपर्क हुआ मैंने यहां के सभी अधिकारियों से संपर्क कर उन्हें जाने की व्यवस्था की और उन्हें भोजन करवाकर बस के द्वारा महाराष्ट्र के लिए भेज दिया गया इस क्षेत्र में हमारे कई समाजसेवी संस्था एवं अधिकारी पूरे तन मन से कार्य कर रहे हैं
            

Top