logo
add image

सास और पति पर प्रकरण दर्ज शादी के चार साल बाद भी संतान नहीं हुई तो पति व सास ने पत्नी को गला घोंटकर मार डाला....

मंदसौर //वायडी नगर थाना क्षेत्र के ग्राम सबखेड़ा में शादी के चार साल तक कोई संतान नहीं होने के कारण पति ने अपनी पत्नी का गला घोंटकर कर मार डाला। इतना ही नहीं पति और सास ने हत्या करने के बाद मृतिका के मुंह में जहर भी दे दिया। घटना नौ अप्रैल के रात की है। परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद पति और सास के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कि या है। वायडी नगर थाने के एसआई बापूसिंह बामनिया ने बताया कि नौ अप्रैल की रात को साबाखेड़ा निवासी पिंकी पति सुनील पाटीदार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की तो प्रारंभिक जांच में सामने आया कि पिंकी पति और सास की प्रताड़ना से परेशान थी। उसकी शादी के चार साल के बाद भी उसे कोई संतान नहीं हुई तो पति सुनील और सास श्यामाबाई ने घटना की रात पिंकी की गला घोंटकर हत्या कर दी। दोनों आरोपितों ने इस घटना को नया रुप देने के लिए पिंकी के मुंह में जहर भी डाल दिया था। पुलिस ने मामले की जांच के बाद हत्या का खुलासा कि या और आरोपित सुनील और श्यामाभाई के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है।

Top