logo
add image

#Gandhisagar//कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु ,पतंजली योगा समिति द्वारा औषधि युक्त काढ़ा वितरित किया गया....

गांधी सागर// पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए कोरोना योद्धाओं पुलिस प्रशासन ,स्वास्थ्य विभाग, जल विभाग ,शिक्षा विभाग ,बैंक कर्मियों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ताओं के अलावा दूध कर्मियों सब्जी कर्मियों किराना व्यवसाई एवं गांव के अन्य नागरिकों को 7 मई से 8 और 9 मई तक 3 दिनों तक प्रातः 9:00 बजे से 11:00 बजे तक आयुर्वेदिक दिव्य औषधियों युक्त काढ़ा जो 15 जड़ी बूटियों से मिलकर बनाया गया सभी जन को घर परिवार के लिए भी दिव्य ओषधीय युक्त काढ़ा दिया गया पतंजलि योग समिति के अध्यक्ष रामेश्वर दलों दिया वीके श्रीवास्तव प्राचार्य बाबुल्दा प्रकाश सिंह राठौड़ ,जगदीश पाटीदार प्राकृतिक चिकित्सक, सुधीर वपता, सतीश गुप्ता, किशोर दास ,अशोका अरोड़ा दिनेश शर्मा ,अरुण कांटे , वैभव खंडेलवाल ,पंकज कलोशिया,अनिल गुप्ता ,गौरव केवट ,बंटी नारेडा, अरविंद्र टेलर,सुदर्शन शर्मा , सुरेश बैरागी ,प्रवीण कलोशिया, रामचंद्र सूत्रकार ,दिलीप सूर्यवंशी कैसी भट्ट सर,अशोक राठौड़ सर,सुभाष पौराणिक,,रतन दास बैरागी, रामलाल राठौड़ ,सिसोदिया सर,अनूप गुप्ता ,नंदलाल मिश्रा, प्रेम मकड़ा प्रेम गुलाटी ,श्याम नकड़ा ,मोहन शर्मा , देवीलाल कछावा ,गोवर्धन गुजर प्रेमपुरिया ,मनीष परिहार एवं पतंजलि योग समिति गांधी सागर के समस्त योग साधक उत्साह के साथ इस कार्यक्रम को संपन्न करवाया,थाना प्रभारी रूपसिंह जी बेस,डॉ पुजा राठोर,एवं समस्त विभागों का सराहनीय मार्गदर्शन व सहयोग रहा,जय हिंद

Top