logo
add image

#Indore/#संक्रमण से सुरक्षा को लेकर,नाहरू खान का प्रयोग,बिना छुए बाजेगी घंटी#chintaman_temple_indore

#Indore/#संक्रमण से सुरक्षा को लेकर,नाहरू खान का प्रयोग,बिना हुए बाजेगी घंटी#chintaman_temple_indore


उज्जैन महाकाल मंदिर में अब बिना छुए बजेगी घण्टी...

संक्रमण से सुरक्षा को लेकर, नाहरू खान का प्रयोग...*

उज्जैन. काेरोना संक्रमण में पाबंदी के बाद भी अब भक्त अपने आराध्य बाबा महाकाल के समक्ष घंटी बजा सकेंगे। यह हो सका है- समाजसेवी नाहरू खान की बदौलत। उन्होंने महाकाल मंदिर को ऑटोमैटिक घंटी दान की है। अब श्रद्धालु बिना हाथ लगाए घंटी बजा सकेंगे। इतना ही नहीं, नाहरू इंदौर के खजराना मंदिर में भी ऐसी ही घंटी दान की हैं। अनलॉक के बाद मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं के घंटी नहीं बजा पाने का दर्द महसूस करते हुए नाहरूने इस प्रकार की घंटी काे बनाया और सबसे पहले पशुपतिनाथ मंदिर में इसे दान किया।
पशुपतिनाथ मंदिर में घंटी की आवाज नहीं सुनी तो नाहरू खान ने इसे बनाने का सोचा।

*Bite नाहरू खान समाज सेवी*

मंदसौर स्थित पशुपतिनाथ मंदिर खुलने के बाद भी घंटी बजाने पर प्रतिबंध रहा। यह देख शहर के समाजसेवी नाहरू खान के मन में दर्द उठा कि मस्जिदों से अजान सुनाई देने लगी, लेकिन मंदिरों से घंटी की मधुर धुन नहीं सुनाई दे रही। विचार आया कि जब आरती के समय मशीनों वाले ढाेल-नगाड़े बन सकते हैं तो सेंसर वाली घंटी भी बनाई जा सकती है। इसके बाद सेंसर वाली मशीन पर काम किया, जिसमेंतीन दिन में सफलता मिली।इसके बाद नाहरू ने सेंसर से घंटी बजाने पर काम शुरू किया। 3 दिन की मेहनत के बाद पशुपतिनाथ मंदिर में ऐसा सेंसर लगाया, जिसके नीचे हाथ औरचेहरा दिखाने पर घंटी अपने आप बजने लगती है।
बगैर हाथ लगाए ऐसे बजती है मंदिर में घंटी
खान ने बताया कि एक राॅड के बीच में रोलर लगाया है। इसके नीचे की तरफ सेंसर लगा है। इसके नीचे हाथ या चेहरा दिखाने पर यह राॅड के अंदर लगे रोलर को घुमाना शुरू करता है। हमने मंदिर की घंटी इस रोलर से बांध दी है। सेंसर शुरू होते ही रोलर रस्सी खींचता व छोड़ता है। इससे बिना हाथ लगाए घंटी बजने लगती है।


Top