logo
add image

महिलाओं के लिए शराब के #आउटलेट खोलेगी, MP मे, #कमलनाथ #सरकार बड़े शहरों से होगी शुरुआत....

भोपाल /राजधानी भोपाल सहित इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में महिलाओं के लिए शराब की दुकाने खोलने वाली है. नया वित्तीय वर्ष यानि अप्रैल 2020 में ये नये आउटलेट खुल जाएंगे.
भोपाल./ MP की कमलनाथ सरकार अब महिलाओं के लिए शराब के अलग आउटलेट खोलने की तैयारी में है.महिलाओं को स्पेशल अटेंशन देने के लिए सरकार ये कदम उठाने जा रही है. इन आउटलेटस में फीमेल फ्रेंडली शराब रखी जाएंगी. सभी आउटलेट मॉल में खोले जाएंगे. सरकार के इस फैसले की आहट सुनते ही बीजेपी ने इसका विरोध शुरू कर दिया है.
कमलनाथ सरकार महिलाओं को शराब का तोहफा देने जा रही है. उसकी प्लानिंग प्रदेश के बड़े शहरों में महिलाओं के लिए शराब के अलग से आउटलेट खोलने की है. सरकार राजधानी भोपाल सहित इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में महिलाओं के लिए शराब की दुकाने खोलने वाली है. नया वित्तीय वर्ष यानि अप्रैल 2020 में ये नये आउटलेट खुल जाएंगे. सभी दुकानें किसी आम बाज़ार में ना होकर मॉल में खोली जाएंगी. इन आउटलेट में वीमेन फ्रेंडली शराब रखी जाएगी जो आम शराब से काफी महंगी होगी.....
भाजपा ने किया विरोध....
कमलनाथ सरकार के इस फैसले की सुगबुगाहट मिलते ही इसका विरोध भी शुरू हो गया है. बीजेपी विधायक विश्वास सारंग ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने महिलाओं के लिए शराब आउटलेट खोलना भारतीय संस्कृति के खिलाफ है.बीजेपी इसका विरोध करेगी. सारंग ने कहा मध्य प्रदेश की सरकार सिर्फ शराब परोसने में ज्यादा ध्यान दे रही है.

क्या कहते हैं मंत्री.....
कमलनाथ सरकार के आबकारी मंत्री ब्रिजेन्द्र सिंह राठौर का बयान सामने आया है.उन्होंने कहा इस बारे में अधिकारियों से मिलकर नीतिगत फैसले लिए जाएंगे. साथ ही बाकी सभी से राय भी ली जाएगी.

Top