इंदौर //मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के एक गांव में कोरोना वायरस के छह मरीज सामने आने के बाद यहां हड़कंप मच गया है। गुरुवार रात को सामने आए इन मामलों को लेकर माना जा रहा है कि गांव में संक्रमण एक नाई की वजह से फैला है। फिलहाल पूरा गांव सील कर दिया गया है। वहीं, शुक्रवार की सुबह भी खरगोन में तीन नए मामले सामने आए, इनमें दो गोगांवा और एक खरगोन शहर से है।
जानकारी के मुताबिक खरगोन के बड़गांव में एक नाई ने कई लोगों के बाल काटने और हजामत करने में एक ही कपड़े का इस्तेमाल किया। माना जा रहा है कि संक्रमित कपड़े का बार-बार इस्तेमाल होने से संक्रमण कई लोगों में फैल गया। बता दें कि खरगोन जिले में अब तक कोरोना के कुल 60 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। यहां पिछले दो दिन में 19 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं।
राज्य की बात करें को मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के अभी तक कुल 1852 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 203 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। वहीं, राज्य में इस जानलेवा महामारी की वजह से अभी तक कुल 83 लोगों की मौत हो चुकी है।