logo
add image

#Chittorgarh/#टॉवर लगाने का वार्ड वासियो ने किया विरोध, जनसुनवाई में पहुंचे विरोध दर्ज कराने वार्डवासी।

निम्बाहेड़ा// वार्ड 15 में निजी कम्पनी द्वारा का टावर लगाने की प्रक्रिया के तहत वार्डवासियों ने 18 / 06 / 2020 को आपत्ति दर्ज कराई, जिसकी सुनवाई आज नगर पालिका के कमरा नंबर 02 में रखी गई।

वार्ड 15 के लीज न. 70 / 2013 - 14 छोटीसादड़ी रोड [ अहमद डिजाइन के पास ] खाली पड़ी भूमि पर निजी कम्पनी द्वारा लगाया जा रहा है टावर, टावर लगने के पश्चात इससे निकलने वाले रेडिएशन से भयभीत होकर इसका विरोध वार्ड वासियो द्वारा नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी मुकेश जाट के समक्ष जाकर आपत्ति दर्ज कराई।

जाट ने आज दोनो पक्षो को बुलाकर सुनवाई की ।

इसी तरह पूर्व में भी एक देशी शराब की दुकान वार्ड 15 में कथित जनप्रतिनिधियों के रसूखात के चलते लगाई गई है जिसका विरोध भी वार्डवासियों द्वारा किया गया मगर ऊँचे रसूखात के चलते वार्डवासियों की आवाज को दबा दिया गया और शराब की दुकान लग गई।
अब टावर लगाया जा रहा है क्या इसके पीछे भी रसूखात काम करेंगे या जनता की जीत होगी।

अशोक टेलर - 9929552395

Top