logo
add image

सीएम कमलनाथ इंदौर दौरे पर, दिग्विजय सिंह नहीं मनाएंगे जन्मदिन

भोपाल. सीएम कमलनाथ (cm kamalnath) आज इंदौर (indore) के दौरे पर हैं. वो करीब 10 घंटे वहां रहेंगे और किसानों से लेकर उद्योगपतियों तक से मुलाकात करेंगे.पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (digvijay singh) का आज जन्मदिन है, लेकिन वो जश्न नहीं मनाएंगे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) के अफसर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के हालात का जायजा लेने आज भोपाल में रहेंगे.

सीएम कमलनाथ (cm kamalnath) आज इंदौर (indore) के दौरे पर हैं. उनका दिनभर यहां व्यस्त कार्यक्रम है. इस दौरान वो किसानों से बात करेंगे और उद्योगपतियों से भी मुलाकात करेंगे. सीएम यहां बस टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे और राऊ को 800 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों की सौगात देंगे. उसके बाद सीएम कमलनाथ सीआईआई के वार्षिक अधिवेशन को संबोधित करेंगे. वो एक ऐप भी लॉन्च करेंगे जिसका नाम शुभ लाभ एप है. इसके ज़रिए किसान खेती की कुंडली जान सकेंगे. कमलनाथ पीथमपुर के उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे और फिर देवी अवार्ड में शामिल होंगे.

Top