logo
add image

अमेरिका-तालिबान के बीच समझौते के दौरान भारत के भी मौजूद रहने की उम्मीद

अमेरिका और तालिबान के बीच होने वाले समझौते के मौके पर भारत भी मौजूद रहेगा

अमेरिका और तालिबान के बीच कल होने वाले शांति समझौते के मौके पर होने वाले भारत की भी मौजूदगी रहेगी. दैनिक जागरण के मुताबिक अफगानिस्तान में दो दशक से जारी हिंसा को रोकने के लिए शनिवार को कतर की राजधानी दोहा में एक समझौते पर दस्तखत होंगे. पाकिस्तान इस समझौते में प्रमुख पक्ष है इसलिए प्रधानमंत्री इमरान खान गुरुवार को कतर पहुंच गए, लेकिन कतर ने समझौता समारोह में भारत को भी आमंत्रित किया है और अब उसमें दोहा में मौजूद भारतीय राजदूत पी कुमारन शिरकत करेंगे.

यह पहला मौका होगा जब भारत तालिबान को मान्यता देने वाले किसी आयोजन में शिरकत करेगा। माना जा रहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई वार्ता के बाद यह नीतिगत बदलाव आया है. वैसे मॉस्को में 2018 में तालिबान की मौजूदगी वाली वार्ता में भारत ने अनौपचारिक शिरकत की थी. कतर ने अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता को मान्यता दे रखी थी. दोहा में तालिबान का राजनीतिक कार्यालय भी काम कर रहा है.

Top