logo
add image

#Ujjain/#महाकाल की सवारी पर भी रहेगा कोरोना का असर, कलेक्टर,SP ने सवारी मार्ग का किया दौरा,#mp#news

#Ujjain/#महाकाल की सवारी पर भी रहेगा कोरोना का असर, कलेक्टर,SP ने सवारी मार्ग का किया दौरा,#mp#news....


■बाबा महाकाल की सवारी पर भी रहेगा कोरोना का असर
■ सवारी मार्ग होगा छोटा,भक्तों को ऑनलाइन होंगे दर्शन
■ कलेक्टर एसपी ने आला अधिकारियों के साथ किया सवारी मार्ग का दौरा

■वीवीएस सेंगर

उज्जैन। भले ही उज्जैन में कोरोना कंट्रोल में आ गया हो पर कोरोना संक्रमण को डर बरकरार है। यही वजह है कि इस बार भूतभावन बाबा महाकाल की सावन महीने में परंपरागत रूप से निकाली जाने वाली सवारी पर भी कोरोना का असर दिखाई देगा। भूतभावन बाबा महाकाल हर साल की तरह सावन महीने में प्रत्येक सोमवार को पालकी में बैठकर अपने भक्तों को दर्शन देने तो निकलेंगे लेकिन भक्तों को इस बार ऑनलाईन दर्शन करने होंगे। दरअसल कोरोना के डर से बतौर एहतियात इस बार सवारी मार्ग छोटा किया जा रहा है। सोमवार को 6 जुलाई को निकलने वाली राजाधिराज बाबा महाकाल की पहली सवारी की तैयारियों को लेकर कलेक्टर आशीष सिंह ने संभागायुक्त आनंद शर्मा, आईजी राकेश गुप्ता और एसपी मनोज सिंह के साथ महाकाल और सवारी मार्ग का दौरा किया और।सवारी निकाले जाने की तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर के मुताबिक सवारी का परम्परा और वैभव वैसा ही रहेगा पर सवारी मार्ग छोटा किया जा रहा है। क्योंकि पब्लिक को आने से नहीं रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि सावन में दर्शन के लिए प्रीबुकिंग का समय और संख्या दोनों बढ़ाई जाएगी।
एक्सटेंशन
बाइट- आशीष सिंह, कलेक्टर
यहाँ आपको बता दें कि प्रशासन ने 6 जुलाई से निकलने वाली भगवान महाकाल की सवारी को लेकर सवारी मार्ग में परिवर्तन करने जा रहा है। इस नए मार्ग के अनुसार सवारी महाकाल मंदिर से बाहर निकल कर बड़े गणेश और हरसिद्धि मंदिर होते हुए राम घाट पहुंचेगी और बापस इसी रास्ते से मंदिर आएगी। एसपी मनोज सिंह के मुताबिक सवारी मार्ग भले ही छोटा होगा पर न केवल प्रॉपर बैरिकेडिंग की जायेगी बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराया जाएगा और पूरे सवारी मार्ग कैमरे लगाए जाएंगे।
बाइट- मनोज सिंह, एसपी

Top