मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा और संगठन महामंत्री सुहास भगत 28 तारीख से ही दिल्ली में डेरा जमाए थे 28 तारीख को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा फिर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात हुई और फिर देर रात गृह मंत्री अमित शाह के करीब 2 घंटे तक मंथन का दौर जारी रहा 29 जून को भी दिल्ली में बैठकों के दौर जारी रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की
संभावित मंत्रिमंडल विस्तार के बीच उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को मध्य प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि आनंदीबेन पटेल सोमवार 29 जून को भोपाल आकर अपना प्रभार संभाल सकती हैं. दोपहर बाद उनका भोपाल आने का कार्यक्रम था. इसलिए इस संभावना को बल मिला की मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है. लेकिन ऐन वक्त पर उनका कार्यक्रम भी रद्द कर दिया गया. राजभवन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक प्रभारी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का अभी तक भोपाल आने का आधिकारिक कार्यक्रम तय नहीं हुआ है. यानि फिलहाल मंत्रिमंडल विस्तार नहीं हो रहा है.