शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार के बाद राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता ज्योतिराज सिंधिया ने मीडिया से बातचीत में बड़ा बयान दिया सिंधिया ने कहा कि यह सिर्फ मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ बल्कि जन सेवकों की टीम का गठन हुआ है मंत्रिमंडल का गठन केवल त्योहार की तरह नहीं मनाना चाहिए बल्कि जिम्मेदारी से लेना चाहिए एक एक जनसेवक प्रथम जनसेवक शिवराज सिंह जी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश की जनता के लिए समर्पित होकर काम करेंगे अब मैं देख रहा हूं कि पिछले दो महीनों से कांग्रेस के लोग चरित्र को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं मैं इन्हें कहना चाहता हूं कि टाइगर अभी जिंदा है वहीं उन्होंने 24 सीटों पर भाजपा की जीत का दावा किया इस दौरान सिंधिया ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर भी जमकर हमला बोला मंत्रिमंडल विस्तार में हुई देरी पर सिंधिया ने कहा कि बीजेपी इन दिनों कोरोना महामारी से लड़ रही थी ऐसे में मंत्रिमंडल का विस्तार करना ऐसी बीजेपी की मानसिकता नहीं है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमित शाह और पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यही निर्णय लिया था कि पहले महामारी से लड़ेंगे फिर मंत्रिमंडल का विस्तार होगा