*प्रोटेम स्पीकर को दिलाई मंत्री पद की शपथ, संविधान को मजाक बना दिया शिवराज ने - सज्जन सिंह वर्मा*
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने शिवराज मंत्रिमंडल के गठन के पश्चात शिवराज सरकार पर संविधान से खिलवाड़ करने का गंभीर आरोप लगाया। श्री वर्मा ने कहा कि अपने चहेतों के मंत्री पद की लालसा में शिवराज ने संविधान की मूल भावना से खिलवाड़ कर प्रोटेम स्पीकर को मंत्री बना दिया साथ ही मंत्री परिषद की निर्धारित संख्या से तीन मंत्री ज्यादा बना दिए। श्री वर्मा ने कहा की प्रोटेम स्पीकर को मंत्री पद की शपथ दिलाना संविधान के खिलाफ है, यदि राष्ट्रपति शासन भी लगा हो तब भी स्पीकर का पद कभी खाली नहीं रहता।
श्री वर्मा ने अपने वीडियो संदेश के माध्यम से से कहा कि जो शिवराज 15 साल प्रदेश का मुख्यमंत्री रहा और साथ ही राज्यपाल जिनके पास संविधानिक शक्तियां निहित होती हैं यह दोनों इतनी बड़ी गलती कैसे कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अपने चहेतों को मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए शिवराज ने संविधान के विपरीत जाकर तीन मंत्री ज्यादा बना दिए जो यह दर्शाता है की जो लोग संविधान को नहीं मानते वह प्रदेश को अच्छे से कैसे चला पाएंगे।