logo
add image

#Ujjain/#हम्माल तुलावटी ने बंद की#मंडी नए आदेश ने खड़ा किया रोजगार का संकट, मंडी बंद कर दे रहे धरना.

■हम्माल तुलावटी ने बंद की मंडी
■ नए आदेश ने खड़ा किया रोजगार का संकट
■मंडी बन्द कर कर दे रहे हैं धरना
■वीवीएस सेंगर

उज्जैन। कृषि उपज मंडियों में इलेक्ट्रॉनिक तौल कांटे से तुलाई करवाने के आदेश ने कृषि उपज मंडियों में अनाज तुलाई से अपना और अपने परिवार का पेट पालने वाले हम्माल और तुलावटियों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। काम नहीं मिलने से प्रदेश भर की मंडियों में काम करने वाले लाखों हम्माल तुलावटी बेरोजगार हो गए हैं। रोजगार के इस संकट से परेशान होकर हम्माल और तुलावटी आंदोलन करने को मजबूर हैं। उज्जैन कृषि उपज मण्डी में संभाग भर की सैकड़ों मंडियों के हम्माल तुलावटी कामबंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं।
एक्सटेंशन
हम्माल तुलावटियों के मुताबिक कृषि मंत्री कमल पटेल बेतुके निर्णय लेकर हम्माल तुलावटियों के सामने रोजगार का संकट के
खड़ा कर दिया है। उन्हें इस निर्णय को बदलना चाहिए। अगर हम्माल तुलावटियों को काम नहीं मिला तो उनके सामने भूखे मरने की नौबत आ जायेगी।
बाइट- सादिक हुसैन, संभागीय अध्यक्ष, हम्माल तुलावटी संघ
बाइट-

Top