इस वक्त की सबसे बड़ी खबर हम आपको मध्य प्रदेश के उज्जैन से बताने जा रहे हैं जहां पटवारी रिश्वत लेते पकड़ाया
जी हां पटवारी 7हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है जिला कलेक्ट्रेट और लोकायुक्त कार्यालय के नाक के नीचे कार्रवाई
किसान से नामान्तरण के नाम पर मांग रहा था रिश्वत जिस पर आज उज्जैन लोकायुक्त पुलिस को एक शानदार सफलता मिली है। लोकायुक्त पुलिस ने एक और पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है शुक्रवार की सुबह बृहस्पति भवन के समीप उसे एक किसान से 7000 की रिश्वत लेते पकड़ा गया।
रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाई पटवारी का नाम इंदर सिंह कछवाय है। वह ताजपुर हल्के का पटवारी है। एक किसान से जमीन के नामांतरण के नाम पर उसने ₹10000 की रिश्वत मांगी थी। 7 हजार में सौदा डन हुआ था। जिसकी शिकायत किसान ने लोकायुक्त पुलिस को की थी। किसान की शिकायत के आधार पर लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को ट्रेप करने का जाल बिछाया और उसे 7000 की रिश्वत लेते बृहस्पति भवन के समीप से गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त टीम के मुताबिक नामांतरण करने को लेकर पटवारी काफी दिनों से किसान को परेशान कर रहा था और रिश्वत मांग रहा था।
जिसे आज लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा लोकायुक्त विभाग द्वारा विधि अनुसार कार्रवाई की जा रही है
वीवी एस सेगर की रिपोर्ट....