छोटीसादड़ी।चौकी प्रभारी जलोदा जागीर हिम्मत कुमार बुनकर का स्थानांतरण थानाधिकारी सुहागपुरा होने से चौकी जलोदा जाब्ता व ग्राम वासियों जलोदा जागीर बंबोरी रघुनाथपुरा रावतपुरा हड़मतिया जागीर द्वारा थाना अधिकारी को घोड़ी पर बैठा डीजे के साथ जुलूस निकालकर शानदार विदाई दी गई। थाना अधिकारी ने कहा यह पल नहीं भूल पाऊंगा।थानाधिकारी की विदाई में पुलिस चौकी जलोदा से हेड कांस्टेबल सांवरमल व हरिराम मानसिंह,देवेंद्र सिंह, व शंकर मीणा मौजूद रहे । ग्राम वासियों की तरफ से ग्राम जलोदा से पूर्व सरपंच डालचंद जणवा उप सरपंच रामलाल जणवा, प्रकाश सिंह राणावत, गोवर्धन सिंह भाटी,मनीष कुमावत,लक्ष्मीलाल जणवा, मदन जणवा, जगदीश मीणा, वर्दीचंद मोगिया, बंबोरा केे राजमल धाकड़, रावतपुरा के जगदीश धाकड़, रघुनाथपुरा के शिवनारायण धाकड़, गोवर्धन धाकड़, बंबोरी के पुष्पकांत आमेटा, लोकेंद्र सिंह,पुरुषोत्तम सोनी, उप प्रधान रमेश गोपावत, किशन जणवा, लक्ष्मीलाल पटेल,सचिव हरीश जणवा,लोकेश जणवा, गुडली के शंकरलाल सालवी एडवोकेट, हड़मतिया के जुगल प्रसाद जणवा सहितग्रामवासी उपस्थित रहे। जिन्होंने थानाधिकारी के कार्यकाल को सराहा।