logo
add image

लंबे समय से फरार हिस्‍ट्रीशीटर को छोटीसादड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार,स्‍थाई वारटी के खिलाफ 26 प्रकरण दर्ज ....

कैलाश चंद शर्मा की रिपोर्ट....
छोटीसादड़ी। पुलिस द्वारा वांछित अपराधियो के धरपकड अभियान के तहत मारपीट, लुट नकबजनी, चोरी, आगजनी, राजकार्य मे बाधा, आर्म्‍स एक्‍ट के मामले में स्‍थाई वारंटी मीठुलाल पिता उदयलाल बावरी निवासी नाराणी को छोटीसादड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उक्‍त वारटी लंबे समय से फरार चल रहा था जिसको थाने की वांछित अपराधियो के धरपकड के लिये गठित टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ कुल 26 आपराधिक प्रकरण दर्ज है। छोटीसादड़ी एसएचओ रविन्‍द्र प्रतापसिह के द्वारा थाने की वांछित अपराधियो के धरपकड के लिये गठित टीम को सुचना मिली कि मारपीट, लुट नकबजनी, चोरी, आगजनी, राजकार्य मे बाधा, आर्म्‍स एक्‍ट के मामले में स्‍थाई वारंटी मीठुलाल पिता उदयलाल बावरी निवासी नाराणी जो नाराणी गांव मे आया हुआ है,जो आले दर्जे का बदमाश है,जो पुर्व मे कारूण्‍डा जीजीएसएस के लुट मे प्रकरण मे शामिल था। एसएचओ रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि एसपी पुजा अवाना के द्वारा मय थानाधिकारी को वाछिंत अपराधी,मारपीट, लुट, नकबजनी, चोरी, आगजनी, राजकार्य मे बाधा, आर्म्‍स एक्‍ट के मामलो मे फरार अपराधियो की गिरफ्तार के निर्देश दे रखे थे जिस पर मय एसएचओ रविन्‍द्र प्रतापसिह के द्वारा गठित टीम में हेड कांस्टेबल उम्‍मेद सिह,कांस्टेबल जयसिह, महेशचन्‍द्र, धीरेंद्र प्रतापसिह (डीसटी टीम) द्वारा अपने मुखबीर व आसुचना के आधार पर लगातार निगरानी रखते हुए मारपीट, लुट नकबजनी, चोरी , आगजनी , राजकार्य मे बाधा, आर्म्‍स एक्‍ट के मामलो मे फरार के मामले में स्‍थाई वारंटी मीठुलाल पिता उदयलाल बावरी निवासी नाराणी को नाराणी गांव से गिरफ्तार है। वारटी को न्‍यायालय एसीजेएम छोटीसादडी मे पेश किया गया जहां से न्‍यायिक हिरासत मे भेजा गया। छोटीसादडी पुलिस द्वारा लगातार पडोसी राज्‍य एवं राज्‍य के अन्‍य जिलो मे अपराध करने के बाद थाने क्षेत्र मे छिप कर रहने वाले अपराधियो के खिलाफ अभियान चलाकर फरार अपराधियो को गिरफ्तार किये जा रहे है।

Top