logo
add image

विद्यार्थियों ने मनाया होली का त्यौहार

छोटीसादडी धोलापानी क्षेत्र में रंगो के त्यौहार के अवसर पर होली के त्योहार को स्थानीय विद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा अबीर गुलाल लगाकर मनाया गया पी पीई ईओ रूप किशोर मीणा ने बताया कि धोलापानी क्षेत्र के वंदना विद्या विहार उच्च प्राथमिक विद्यालय, उच्च माध्यमिक विद्यालय धोलापानी आदि ,कई विद्यालयों में विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी साथ ही संस्था प्रधान सूरज कुंवर ने विद्यार्थियों को केमिकल युक्त रंग से बचने के साथ ही अबीर गुलाल आदि सूखे रंग से ही होली खेलने,पानी बचाने व स्वच्छता आदि पर प्रकाश डाला।

No. 1 News India की तमाम खबरों को देखने के लिए निचे दिया हुए बेल आइकॉन को क्लिक करे

Top