logo
add image

कमलनाथ #Cm भले ना हो पर क्रेज बरकरार पूर्व सीएम कमलनाथ पहुंचे उज्जैन कांग्रेसी ने किया जबरदस्त स्वागत

■सीएम भले न हो पर क्रेज बरकरार
■पूर्व सीएम कमलनाथ पहुंचे उज्जैन
■ कांग्रेसियों ने किया जबरदस्त स्वागत

■वीवीएस सेंगर

उज्जैन। कमलनाथ भले ही मुख्यमंत्री न हो लेकिन क्रेज बरकरार है। मंगलवार को उनके उज्जैन आगमन पर इसी का नजारा दिखा। जब यहाँ उनके अल्प प्रवास के दौरान कांग्रेसियों ने उनका जबरदस्त स्वागत किया तय कार्यक्रम के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ हेलिकॉप्टर से उज्जैन पहुंचे। दताना मताना हवाई पट्टी पर उनका जबरदस्त स्वागत किया गया। इस दौरान यहाँ विधायक रामलाल मालवीय,महेश परमार, दिलीप गुर्जर,मुरली मोरवाल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रवि भदौरिया, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव कमल चौहान, विक्की यादव आदि ने पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ की अगुवानी की।
एक्सटेंशन
यहाँ से पूर्व मंत्री मुख्यमंत्री कमलनाथ का काफिला महाकाल मंदिर के लिए रवाना हुआ इस दौरान हेलीपैड से लेकर महाकाल मंदिर तक कांग्रेसियों ने जगह जगह मंच लगाकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का स्वागत किया। इस दौरान जमकर धक्का मुक्की भी हुई और महाकाल मंदिर में प्रवेश को लेकर कांग्रेसी पुलिस और कांग्रेसी एक दूसरे को धकियाते रहे।

#Ujjain_news
#Ujjain_khabar
#Ujjain_congress
#Kamal_nath_Ujjain
#Mp_congress_news...

Top