ब्रेकिंग -
विकास दुबे के एनकाउंटर पर बोले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा...
कानून ने अपना काम किया है अफसोस और मातम की बात उन लोगों के लिए होगी..
जो लोग कल कह रहे थे कि पकड़ लिया तो जिंदा के पकड़ लिया आज कह रहे हैं कि मर गया तो कैसे मर गया...
कई राज दफन हो गए है..
वह अफसोस कर रहे होंगे कल कुछ और कह रहे थे...
आज कुछ और कह रहे हैं मध्य प्रदेश की पुलिस ने अपना काम किया...
अपना काम करके उत्तर प्रदेश पुलिस के हवाले कर दिया...
मध्य प्रदेश पुलिस उसको सीमा तक छोड़ कर आई है...
रात में उन्होंने पुलिस अपने राज्य की सीमा तक सुरक्षित छोड़ आई थी
दिग्विजयसिंह औऱ अखिलेश यादव के ट्वीट पर कहा...
दिग्विजयसिंह के पास कोई काम नहीं है इसलिए ट्वीट करते रहते है...
किसी आतंकी के लिए कभी उन्होंने ट्वीट किया..
सपा से विकास दुबे का सम्बन्ध था..
हमारे पास तो वो पोस्टर है...