■ आपसी रंजिश और जमीन विवाद में गोलीबारी
■ खाचरौद की घटना,गोलियां लगने से महिला हुई घायल
■ अस्पताल में कराया गया भर्ती
■ पुलिस कर रही हैं जांच
■वीवीएस सेंगर
उज्जैन। आपसी रंजिश और जमीन विवाद को लेकर खाचरोद में खून खराबे का मामला सामने आया है। इसी को लेकर रविवार की दोपहर यहाँ एक महिला को गोली मार दी गईं। गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल घटना रविवार की दोपहर की है जब खाचरौद में रहने वाली 47 वर्षीय शमशाद बी अपने घर पर थी तभी जमीन विवाद को लेकर चली आ रही आपसी रंजिश के चलते छंगा लाला, समद लाला, सादिक लाला और चन्ना लाला ने अपने 4 पांच अन्य साथियों के साथ उसके घर पर आकर गाली गलौच किया और पाइप आदि से मारपीट कर शमशाद बी को गोलियां मार दीं। शमशाद बी को हाथ और पैरों में गोलियां लगी हैं। बाद में पहुंचे परिजनों ने आरोपियों को भागते देखा।
बाइट-
गोलियां लगने से घायल हुई शमशाद बी को तुरंत पहले नागदा अस्पताल लाया गया। जहां से उज्जैन रैफर किया गया। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल के परिजनों के मुताबिक आरोपी परिवार उनकी करोड़ों रुपये की कीमत की जमीन पर कब्जा करना चाहता है। इसीलिए हमेशा दबाव बनाता रहता है और झगड़ा करता है। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया कि पुलिस भी उनकी सुनवाई नहीं कर रही है। पूर्व में भी वे टीआई, और एसडीओपी सहित एसपी और सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर चुके हैं लेकिन इसके बाद भी उनकी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है और पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।
बाइट- लड़के की