logo
add image

#Bhopal/#परिवहन आयुक्त जी व्ही #मधुकुमार से जुडा #वीडियो #वायरल, पांव छू कर #पुलिस अधिकारी कमा रहे लिफाफा...

परिवहन आयुक्त जी व्ही मधुकुमार से जुड़ा वीडियो वायरल

पांव छूकर पुलिस अधिकारी थमा रहे लिफाफा... 

उज्जैन झोन के पूर्व पुलिस महानिरीक्षक और वर्तमान परिवहन आयुक्त व्हि मधुकुमार से जुड़ा एक सनसनीखेज वीडियो इन दिनों शोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है...! वीडियो में परिवहन आयुक्त मधु कुमार गेस्ट हाउस के एक कमरे में पुलिस अधिकारियों से लिफाफे कलेक्ट करते दिखाई दे रहे है...जिसको लेकर यह दावा किया जा रहा है, की परिवहन आयुक्त द्वारा भ्र्ष्टाचार की उगाही लिफाफे में अधिकारियों से की जा रही है...वीडियो में परिवहन आयुक्त के पांव छूकर लिफाफा देने पहुँच रहे, पुलिस अधिकारियों को ध्यान रखने और सब ठीक तरह से चलने की बात भी मधुकुमार कर रहे है...! हालांकि यह स्पष्ठ रूप से सामने नही आया है, की अधिकारियों द्वारा दिए जा रहे लिफाफे में क्या सामग्री रखी गयी है...लेकिन जिस प्रकार वीडियो में परिवहन आयुक्त व्हि मधुकुमार दिए गए लिफाफों को यहाँ वहाँ कलेक्ट करने के बाद तत्प्रता के साथ सूटकेस में रख रहे है...उसे देखते हुए, रिश्वत खोरी की किसी भी सम्भावना से इनकार नही किया जा सकता...
No1news india इस वीडियो से जुड़ी किसी भी प्रकार की भ्रांति की पुष्टि नही करता...लेकिन बन्द कमरे में एक ओहदेदार अधिकारी को लेकर जो गतिविधि वीडियो में सामने आई है,,,उसको लेकर मामले की गंभीरता से निष्पक्ष जांच करने की आवश्यकता है...वही प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मामले की गम्भीरता को देखते हुए, शिवराज सरकार ने परिवहन आयुक्त जी व्ही मधुकुमार को पद से हटाकर पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थ कर दिया है...!

Top