logo
add image

सात दिवसीय महाशिवरात्रि मेले का शुभारंभ

छोटीसादड़ी। नगर पालिका की ओर से सात दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है।महाशिवरात्रि मेले का शुभारंभ रविवार को नीमच रोड़ स्थित गोविंदेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में धार्मिक अनुष्ठान और शिवलिंग की पूजा अर्चना वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ। मेले का शुभारंभ मंत्री उदयलाल आंजना ने फीता काटकर किया गया। इस दौरान पालिका अध्यक्षा चंदनबाला कासमा, उपाध्यक्ष रामचंद्र माली, मेला कमेटी अध्यक्ष सुमित शर्मा, पूर्व पालिकाध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, रघुनाथ टेलर आदि मौजूद रहे।वही दर्शकों के मनोरंजन के लिए पालिका की ओर से 7 दिनों में विभिन्न रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसमें 8 मार्च को मानस मंडल की ओर से सुंदरकांड,9 मार्च को स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रम 10 मार्च को समृधि फ़िल्म एन्ड टेलीविजन की ओर से राजस्थानी आर्केस्ट्रा,11 मार्च को कुश्ती दंगल, 11 मार्च को तुर्रा कलंगी दंगल, 12 मार्च को एंनडी इवेंट की ओर से फिल्मी आर्केस्ट्रा तथा 14 मार्च को विवाह इवेंट की ओर से भव्य भजन संध्या आयोजित होगी।

Top