सिंगोली। महिला एवं बाल विकास विभाग जिला नीमच के दिशा निर्देशानुसार शनिवार को ग्राम पंचायत कुंडला में शौर्य दल के सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम के पूर्व मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण किया गया। इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग की सेक्टर सुपरवाइजर श्वेता जैन ने प्रशिक्षण में उपस्थित सभी सदस्यों को शौर्यादल गठन के उदेश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रत्येक ग्राम स्तर पर दल गठित किये गये है और प्रत्येक दल में 10 सदस्य है जिसमें महिलायें एवं पुरूष शामिल है जो समाज में जागरूकता लाने में सक्रिय है जो महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग कर सके। कार्यशाला में सुपरवाइजर श्वेता जैन ने महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित मुद्दो, महिलाओ के ऊपर होने वाली घरेलु हिंसा, बाल विवाह, दहेज प्रथा, बालिका भेदभाव, अनैतिक व्यापार, बच्चों का यौन शोषण से बचाव पॉक्सो एक्ट, बाल कल्याण समिति, चाइर्ल्ड लाईन, नशा मुक्ति, दिव्यांग बच्चों की पहचान एवं उनके उपचार, महिला एव बालिका से संबधित अधिकारों के बारे में जागरूकता लाकर समाज मे महिलाओं को अधिक से अधिक भागीदारी, शिशु लिंगानुपात के अंतर को कम करना, कन्या भ्रूण हत्या को रोकना जैसी गतिविधियॉ आयोजित करना जिससे कि समाज मे महिलाओं एवं बालिकाओ के लिए भयमुक्त एवं सकारात्मक वातावरण तैयार हो, महिलाओं एवं बच्चों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके, महिलाओ से संबधित कानून के बारे में जागरूकता एवं बालिका शिक्षा, तथा बालिकाओ एवं महिलाओं का उत्तम स्वास्थ्य, बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ पर समाज में जागरूक्ता आ सके साथ ही महिला सशक्तिरकण कर, समाज के उत्थान में शौर्यादलों की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में उपस्थित सदस्यों और ग्रामीण महिलाओं को बताया
प्रशिक्षण अवसर के दौरान पूर्व सरपंच श्री उगम सिंह ओंकारदास, बंशीलाल, मांगुनाथ, मंजूबाला, सहीत ग्रामीणजन एवं शौर्यादल के सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुपरवाईजर श्वेता जैन ने किया।