वीवीएस सेंगर
उज्जैन। भाई बहन के पवित्र रिश्ते, स्नेह और प्रेम का प्रतीक त्योहार रक्षाबंधन आज उमंग और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। ऐसे में शिवभक्ति का महीना सावन और सोमवार होने से उज्जैन में रक्षाबंधन पर उमंग और उत्साह के साथ श्रद्धा और भक्ति का संगम दिखाई दे रहा है। उज्जैन में भूतभावन बाबा महाकाल के दरबार में सबसे पहले रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया और भस्म आरती में राजाधिराज बाबा महाकाल को उज्जैन सहित अखिल लोक की ओर से राखी अर्पित की गई और उज्जैन सहित पूरी दुनिया को कोरोना महामारी के संकट से बचाने की प्रार्थना की गई।
एक्सटेंशन
इस अवसर पर भगवान महाकाल के दरबार को खास तौर पर राखीनुमा कागज के फूलों से सजाकर मन्दिर का मनोहारी श्रृंगार किया गया और सुबह हुई परंपरागत भस्म आरती में बाबा महाकाल को राखी अर्पित कर 11 हजार लड्डुओं का भोग लगाया गया। हालांकि कोरोना गाइडलाईन के कारण भक्त बाबा की भस्मारती में शामिल नहीं हो सके। इससे पहले बाबा महकाल का पंचामृत अभिषेक किया गया औऱ भस्म आरती हुई।
बाइट-