logo
add image

#Ujjain/#पुलिस ने पकड़ी चोर गैंग,नई उम्र के हैं चोर चोरी की दो वारदातों का खुलासा सामान बरामद#mp#news

उज्जैन। लॉक डाउन के दौरान लगातार हो रही चोरी की वारदातों से तंग आ चुकी उज्जैन पुलिस को शानदार सफलता मिली है। पुलिस ने
चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाली चोरों की एक चार सदस्यीय नई गैंग को पकड़ा है। पुलिस ने चोरों के कब्जे से लाखों रुपए चोरी का सामान बरामद किया गया। शुक्रवार को एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर इसका खुलासा किया। एडिशनल एसपी अमरेन्द्र सिंह के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम फैजान पिता वहीद पठान, वसीम पिता अब्दुल वहीद, फैजल पिता गयूर खान है। सभी आरोपी नई उम्र के हैं और पिछले 2 सालों से चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। आरोपियों के कब्जे से 25000 नगद 30 ग्राम सोने के आभूषण सहित बड़ी मात्रा में कपड़े बरामद किए गए हैं। दरअसल आरोपियों ने लॉकडाउन के दौरान 29 मई को कमरी मार्ग निवासी युसूफ अली के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था और सोने के जेवरात सहित करीब डेढ़ लाख रुपए की नगदी चुराई थी। वही नरवर में स्थित एक शोरूम में भी आरोपियों ने 9 जुलाई को चोरी की वारदात को अंजाम दिया था और बड़ी मात्रा में राइनो लेदर शोरूम से लेदर के जैकेट, जींस, टी-शर्ट ,शूज वॉच, बेल्ट परफ्यूम आदि चोरी कर ले गए थे आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी नरवर राममूर्ति शाक्य,थाना प्रभारी जीवाजीगंज प्रमोद सिंह भदोरिया, एएसआई राजेश जाट, एएसआई आरसी चौहान, आरक्षक मनीष,साइबर सेल प्रभारी विक्रम सिंह चौहान की सराहनीय भूमिका रही।

Top