उज्जैन। चिंतामन जवासिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आकासौदा में लूट के इरादे से आये बदमाशों द्वारा युवक की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। दरअसल लूट के इरादे से आये बदमाशों यहां रहने वाले टीकम सिंह पिता दुल्हे सिंह यादव पर हमला कर दिया। घर से जेवरात और नगद रुपए ले उड़े ।लुटेरों के हमले में गंभीर रूप से घायल टीकम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई ।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पुलिस उपमहानिरीक्षक मनीष कपूरिया, पुलिस कप्तान मनोज कुमार सिंह सिटी एडिशनल एसपी रूपेश दिवेदी, महाकाल सीएसपी रजनीश कश्यप,थाना प्रभारी अरविंद सिंह, चिंतामन जवासिया थाना प्रभारी महेंद्र मकाश्रे ,साइबर सेल प्रभारी विक्रम सिंह चौहान ,अपनी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और विवेचना प्रारंभ कर दी सिटी ,एडिशनल एसपी रूपेश दिवेदी से चर्चा में ने बताया कि प्राथमिक जांच के अनुसार लूट को लेकर ही हत्या की गई। जांच की जा रही है।
एफएसएल अधिकारी भी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जांच प्रारंभ कर दी है।
बाईट:--- सिटी एडिशनल एसपी रूपेश दिवेदी