शुक्रवार को दो ओर कोरोना संक्रमित मिले, संक्रमितों का आंकड़ा 3 से बढ़कर 5 पहुंचा
प्रशासन की 25 टीमें कर रही है घर-घर सर्वे
कैलाशचन्द शर्मा
9784428055
छोटीसादड़ी। शुक्रवार को चिकित्सा विभाग ने कोरोना मरीज मिले वार्डो में सेम्पलिंग का कार्य नहीं किया। उपखंड अधिकारी विनोद मल्होत्रा के निर्देश पर शुक्रवार को नगर में गठित 25 टीमें नगर के हर वार्ड में घर-घर जाकर सर्वे करने का कार्य शुरू कर दिया। वही शुक्रवार शाम तक छोटी सादड़ी में दो कोरोना मरीज सामने आए है। सोमवार को हुई जांच की रिपोर्ट में बुधवार को महिला सहित तीन कोरोनो संक्रमित मिले थे।वही शुक्रवार सुबह उदयपुर आरएनटी मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में छोटीसादड़ी नगर के वन विभाग के पास स्थित अब्बास बोहरा व किराना व्यापारी हेमंत नागोरी कोरोनो पॉजिटिव निकला है।अब छोटीसादड़ी में कोरोना मरीजों की संख्या 3 से बढ़कर 5 हो गई। जबकि गुरुवार देर शाम तक चिकित्सा विभाग की दो टीमों ने साटोला गली और सोनी मोहल्ले में 132 लोगों की सैंपल लिए थे। जिसकी की जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।