logo
add image

#Partapgarh/#छोटी_सादड़ी में 3 दिन के लिए लगा कर्फ्यू, प्रशासनिक अमले में मचा हड़कंप#Rajasthan#news.....

छोटीसादड़ी। शहर में एक साथ 42 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासनिक मामले में मचे हड़कंप के बाद एसडीएम ने रविवार से तीन दिन तक कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए है। एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा ने बताया कि छोटीसादड़ी शहर में रविवार सुबह आई कोरोना रिपोर्ट में करीब 42 लोगों की कोरोना पॉजिटीव की पुष्टि हुई है। जिसके बाद छोटीसादड़ी शहर में तीन दिन के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है,जो प्रभावी रूप से लागू हो गया। वही 42 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से लगे 3 दिन के लिए कर्फ्यू के बाद पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया है।थाना अधिकारी रविंद्रसिंह के नेतृत्व में आरएसी और पुलिस के जवानों ने पूरे नगर में रूट मार्च निकालकर लोगों को घरों में रहने की अपील की। वही 42 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट के बाद लोगों में भी हड़कंप मच गया।नगर के बाजार में कुछ व्यापारी स्वतः ही अपने प्रतिष्ठान बंद कर अपने घर चले गए तो किसी प्रतिष्ठान और दुकान को पुलिस के जवानों ने तुरंत बंद करवा दिया। नगर के प्रमुख चौक चौराहों और गलियों में जगह-जगह पुलिस के जवान मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं।

Top